राज परमार
आगरा । जगनेर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुगावंद के लोग वहां के सचिव से खासा नाराज़ है। जिसके चलते ग्रामीण ग्राम सचिव की लिखित शिकायत जिला अधिकारी से कर चुके हैं जिस के चलते कुछ दिनों के लिए ग्राम पंचायत सचिव को हटा दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार सचिव ने अपनी फिर से सेटिंग कर एक सप्तहा के भीतर ही पुनः अपना स्थानांतरण ग्राम पंचायत गुगावंद में करवा लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव भूपेंद्र निमेष ग्राम पंचायत में न तो आते है और न ही सचिव ने कभी खुली बैठक की। जिस कारण सरकार से आने वाली योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी का आभाव रहा और ये लोग उनका लाभ नहीं ले सके। शिकयत पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है की सचिव अपनी जाति विशेष के लोगों को सम्पूर्ण लाभ दिला रहा है। लोगों का ये भी कहना है की ग्राम सचिव ने अपनी जाति का रोजगार सेवक की नियुक्त कर रखा है । और सचिव रोजगार सेवक के माध्यम से ग्राम पंचायत के विकास कार्य में घालमेल कर रहा है।