आगरा (बरहन) :थाना बरहन क्षेत्र के अहारन में ग्रामीणों ने पशु चोरों को पड़कर जमकर पीटा दिया, इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से बहस हो गई। पकड़ी गई चोरों की लग्जरी कार से चार बकरी बरामद हुई हैं। इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहे हैं।
दरअसल थाना बरहन क्षेत्र के गांव अहारन निवासी दिनेश यादव की एक भैंस कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद से चोरों को लेकर ग्रामीण सतर्क बने हुए थे।
शनिवार बीती रात में ग्रामीण पहरा दे रहे थे इसी दौरान एक लग्जरी कार बार-बार गांव के चक्कर लगा रही थी। संदिग्ध कार को रुकवा कर ग्रामीणों ने पूछताछ की तो कार सवार सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की डिग्गी में चार बकरियां मौजूद थीं, ग्रामीणों के अनुसार कार में गुत्था हुआ आटा चाकू और अन्य सामान बरामद हुए हैं।
इसके बाद ग्रामीणों ने तीन चोरों को पड़कर जमकर पीट दिया तो वहीं दो चोर मौके से भागने में सफल रहे।
ग्रामीणों की माने तो पकड़े गए चोरों में एक की पहचान सीसीटीवी में दिख रहे चोर से हो रही है। पकड़े गए दो चोर थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के हैं जबकि एक हाथरस क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ में जुटी है।