अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद देशभर में राममय माहौल है। इस माहौल में जसराना क्षेत्र के गांव-गांव, शहर-शहर में भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्राओं का आयोजन किया गया। इन शोभा यात्राओं में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जय श्री राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

जसराना क्षेत्र के जसराना, फरिहा, पाढम, एका, मुस्तफाबाद जैसे कस्बा-गांवों में भव्य शोभा यात्राओं का आयोजन किया गया।

इन शोभा यात्राओं में श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण की भव्य झांकियाँ निकाली गईं। शोभा यात्राओं में शामिल श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और जय श्री राम के जयघोष लगाए।

फरिहा में श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए कालेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के समापन के बाद सनातनी धर्म गुरुओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
