यूपी में फिर करवट लेने जा रहा है मौसम, तेज बारिश का अलर्ट

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में तेजी से मौसम बदलेगा। साथ ही प्रदेश के कई शहरों में तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गयी है।

मौसम विभाग के अनुसार कल 30 मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेशभर में बारिश के आसार हैं। 31 मार्च को पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि 30 मार्च से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पहाड़ों से आने वाली हवा के कारण तापमान में गिरावट के साथ बारिश के आसार भी बन रहे हैं।

See also  पहले छोटी और अब बड़ी बहन से शर्मनाक हरकत: इंटरनेट पर लड़की की अश्लील तस्वीरें डाल की गन्दी मांग, फिर सामने आया ये सच

30 मार्च को छिटपुट बारिश के बाद 31 मार्च को प्रदेश भर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की सफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक अप्रैल भी जारी रहेगा। इसके बाद मौसम दोबारा सामान्य होने लगेगा।

See also  अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुई स्कॉटलैंड से आई विदेशी महिला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment