मनीष अग्रवाल
किरावली। ब्लॉक अकोला क्षेत्र में विकास पुरुष की छवि रखने वाले ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान, लीक से हटकर उल्लेखनीय विकास कार्यों के बलबूते आम जनमानस को राहत प्रदान कर रहे हैं। ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं पर उनके द्वारा फोकस करके विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विधायक और प्रदेश की कद्दावर कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या से सतत संवाद का लाभ ब्लॉक अकोला को मिल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को आगरा-जगनेर मार्ग स्थित गांव धनौली के मुख्य मार्ग से वीधानगर तक बहुप्रतीक्षित सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री के पुत्र अभिनव मौर्या ने ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान की मौजूदगी में नारियल फोड़ने के उपरांत शिलापट्टिका का अनावरण करते विधिविधान से किया।
उपस्थित ग्रामीणों ने अभिनव मौर्या और राजू प्रधान का साफा और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान अभिनव मौर्या ने जनसमस्याओं को सुना, उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। अभिनव मौर्या ने कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। आगामी दिनों में महत्वपूर्ण विकास कार्य धरातल पर दिखेंगे।
इस मौके पर अनिल प्रधान, गुड्डू चाहर, एडीओ रविन्द्र बाबू, राकेश परिहार, वीरेंद्र प्रजापति, बीरी सिंह राजपूत, हाजी लियाकत अली, भोजराज सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।