गांव में चर्चा का विषय बना भगौना चोरी का मामला
जैथरा (एटा) जैथरा थाना क्षेत्र के गांव बघौली में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। गांव निवासी रेखा, पत्नी बीरेंद्र सिंह, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी भैंस को चारा खिलाने वाला बर्तन (भगौना) चोरी हो गया। यह घटना 16 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। रेखा ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह भैंस को चारा खिलाने के लिए भगौने का उपयोग कर रही थीं। दोपहर में अज्ञात चोर उसे चुराकर ले गया। इस घटना ने गांव में हलचल मचा दी है और लोग इस अनोखी चोरी की चर्चा कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह की छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं क्षेत्र में असामान्य नहीं हैं, लेकिन भगौना चोरी का मामला सभी को हैरान कर रहा है।