सोशल मीडिया पर खबर हुई वायरल, दो दिन बाद रिपोर्ट हुई दर्ज
जलेसर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक अपने पड़ोसी गांव की ही एक युवती के साथ शादी के नाम पर वर्षो से शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवक की शादी दूसरी लड़की के साथ तय हो गयी। जिस पर पीड़िता द्वारा पुलिस कोतवाली आकर घटना की तहरीर दी गयी। चौबीस घण्टे तक कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर पीड़िता का ऑडियो पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले के सोशल मीडिया पर हाई लाइट होते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। कोतवाली पुलिस द्वारा बुधवार की रात्रि में ही आनन फानन में पीड़िता को घर से बुलबाकर तत्काल आरोपी युवक के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत करा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का कई सालों से उसके ही पड़ोसी गांव के एक युवक के बीच शारीरिक संबंध चल रहा था। बताया गया है कि युवक द्वारा युवती को उसके साथ शादी करने का भरोसा दिलाया था। आरोपी युवक दूध खरीदने का कार्य करता है। जो युवती के यहाँ से भी दूध खरीदता था। इसी बीच दौनो की आंखे लड़ गई।और युवक शादी करने के बहाने युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता के अनुसार जब उसे आरोपी युवक की शादी किसी अन्य लड़की के साथ तय होने की जानकारी हुई तो उसने युवक और उसके परिजनों को सारी सच्चाई बतायी तथा उसके साथ शादी करने की बात कही। मगर युवक ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी द्वारा शादी करने से मना कर दिये जाने के बाद वह अपनी माँ के साथ तहरीर लेकर गत 26 फरवरी 2024 की शाम करीब 6 बजे जलेसर पुलिस कोतवाली पहुंची जहाँ पुलिस द्वारा तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। दूसरे दिन जब वह अपनी माँ के साथ एफआईआर की कॉपी लेने पहुंची तो रिपोर्ट दर्ज न होने की बात कही गयी।
पुलिस के आश्वासन पर पीड़िता अपनी माँ के साथ सुबह से लेकर शाम तक कोतवाली में ही बैठी रही। 24 घण्टे तक कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी मीडिया को दी गयी। इस संगीन घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला एसएसपी एटा सहित अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। मामला उच्च पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधिकारियों के कड़े रुख के चलते कोतवाली पुलिस द्वारा गत 28 फरवरी की रात्रि में ही पीड़िता को घर से बुलबाकर घटना का अभियोग अनिल पुत्र निवासी रम्पुरा थाना जलेसर के विरुद्ध दर्ज कराया गया है।
वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि पीड़िता को बुलाकर उसकी तहरीर पर रात्रि में ही आरोपी युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर दिया गया है।