मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। होली की भाईदूज के अवसर पर किरावली के मौनी बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित पारंपरिक पंचायत में बुजुर्ग समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों समेत अन्य गणमान्यों ने वर्तमान समय में युवाओं की महती आवश्यकता को देखते हुए युवाओं को प्रभावी भूमिका में आने का आह्वान किया।
आपको बता दें कि बाबा दुर्जन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में सर्वप्रथम अभेदोंपुरा के प्रधानपति घंसू सरपंच के भतीजे विशाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद मौनी बाबा को नमन करते हुए विगत की गतिविधियों की समीक्षा की गयी। आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
पंचायत में मौजूद सांसद राजकुमार चाहर और विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मौनी बाबा की यह धरती अपने आप में इतिहास रही है। अनेकों आंदोलनों से लेकर अनगिनत कहानियां यहां गढ़ी गयी हैं। हमें अपने अतीत को कायम रखते हुए वर्तमान समय के साथ कदमताल करना होगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म किये बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। हमारे बुजुर्गों का दायित्व है कि वह युवाओं को मार्गदर्शित करें।
युवाओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह बुजुर्ग रूपी धरोहर को संजोते हुए समाज के लिए आदर्श स्थापित करें। पंचायत में मौनी बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहे सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा हुई। उपस्थितजनों ने हरसंभव सहयोग की बात कही। आपसी विवादों को समाज के बुजुर्गों के बीच बैठकर ही सुलझाने का आह्वान किया गया।
पंचायत में रहे मौजूद
संचालन दुर्ग सिंह नेताजी ने किया। पूर्व चेयरमैन जगदीश इंदौलिया, फौरन सिंह इंदौलिया, डॉ रामेश्वर चौधरी, भूप सिंह इंदौलिया, अमरपाल मुखिया, डोरीलाल इंदौलिया, प्रेम सिंह इंदौलिया, रामनरेश सभासद, होलू पहलवान, गजेंद्र सिंह, मुनेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह मुखिया, पप्पू इंदौलिया, गजेंद्र पहलवान, लवकेश सोलंकी, छोटू सभासद, ताराचंद इंदौलिया, केपी सिंह, देवी प्रसाद, दीवान सिंह आदि थे।