सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – झांसी के गरौठा क्षेत्र में चोरो द्वारा माता के मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गरौठा–मढ़ां रोड स्थित बड़ी माता मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने धावा बोलते हुए माता के श्रृंगार में चढ़े सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सुबह पूजा के लिए पहुंचे लोगों ने जब मंदिर का ताला टूटा देखा, तो हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

झांसी के गरौठा–मढ़ां रोड स्थित बड़ी माता मंदिर में बीती रात अंधेरे का फायदा उठाकर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर
माता के श्रृंगार में चढ़े सोने और चांदी के जेवर उतार लिए।
सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का ताला टूटा देख सभी के होश उड़ गए।
तुरंत इसकी सूचना गरौठा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर में छानबीन शुरू की। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई,
जिसमें चोर चोरी करते हुए कैद हो गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी
ग्राम गोहाना में रात के समय बकरियों की चोरी हुई थी,
जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। अब पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर जांच कर रही है।
