कैसे हुई चोरी?
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सीकरी चार हिस्सा में सतेंद्र सिंह सेंगर का घर कन्या प्राथमिक पाठशाला के पास स्थित है। बीती रात घर में परिजन सो रहे थे, तभी चोरों ने छत के रास्ते जीने से घर के अंदर प्रवेश किया। चोरों ने घर के कोने में रखी गोदरेज अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली। सुबह जब गृहस्वामी जागे, तो उन्होंने देखा कि अलमारी का गेट खुला हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था।
क्या चोरी हुआ?

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने 80 ग्राम सोने के आभूषण, जिनमें झुमकी, चूड़ियां, चैन, आठ अंगूठियां और हार शामिल हैं, चोरी कर लिए। इसके अलावा, चांदी के 350 ग्राम आभूषण, जिसमें पायल और अन्य वस्तुएं शामिल हैं, तथा 22,000 रुपए नकदी भी चुरा ली गई।
पुलिस ने किया मौका मुआयना

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर भी ली है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
आसपास के इलाकों में भी बढ़ी चोरी की वारदातें
हाल ही में क्षेत्र में चोरी की वारदातों में इज़ाफा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासी दहशत में हैं। पुलिस प्रशासन से अपेक्षाएं जताई जा रही हैं कि ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।