आगरा संवाददाता। सिकंदरा राधा में सोमवार रात को एक दरोगा के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई।कोटा बुलंदशहर निवासी सुमित कुमार आगरा में दरोगा हैं अभी दो महीने पहले ही सिकंदरा थाने से तबादला हुआ है।अब फतेहाबाद सहायक पुलिस आयुक्त के रीडर हैं। सुमित कुमार ने बताया कि राधा नगर कॉलोनी सिकंदरा में किराए पर रहते हैं पत्नी मायके गई थी। मंगलवार सुबह तड़के मकान मालिक का फोन आया कि चोरी हो गई है। मौके पर पत्नी ससुराल वाले लोगों के साथ राधा नगर कॉलोनी में पहुंची पत्नी द्वारा डायल 112 पर कॉल कर सिकंदरा थाने में तहरीर दी तहरीर में दरोगा की पत्नी ने चार लाख रुपए के जेवर और पैंतीस हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई है लिखा है जिस पर सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर निरीक्षण कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।