IPS अनुराग आर्य की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली: छह इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 20 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

Jagannath Prasad
3 Min Read
बरेली के एसएसपी हैं अनुराग आर्य।

बरेली में आईपीएस अनुराग आर्य ने भ्रष्टाचार और जनसुवाई के दौरान लापरवाही को लेकर कठोर कदम उठाए हैं। उन्होंने अपराध नियंत्रण में विफल रहने वाले छह इंस्पेक्टरों को देर शाम लाइन हाजिर कर दिया और 20 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इनमें उप निरीक्षक भी शामिल हैं। हाफिजगंज एएचटीयू प्रभारी पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

जिले के छह इंस्पेक्टरों को उनके कार्यों में विफलता के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी लापरवाही और अपराध नियंत्रण में नाकामी की वजह से यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को देर शाम इन अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती युवती के साथ वार्ड बॉय ने की छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लाइन हाजिर होने के कारण

  • कैंट थाना निरीक्षक जग नारायण पांडेय: एफआईआर दर्ज करने में देरी, घटनास्थल पर न जाने, जनसुनवाई में लापरवाही और हत्या, लूट, चोरी की घटनाओं की प्राथमिकी न दर्ज करने के कारण लाइन हाजिर किया गया। उनके स्थान पर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है।
  • सुभाष नगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय: प्राथमिकी पंजीकृत करने में लापरवाही और एसएसपी कार्यालय में शिकायत पहुंचाने में विफलता के कारण लाइन हाजिर किया गया। उनके स्थान पर सीओ कार्यालय से इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।
  • भमौरा थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह: हत्या के मामलों का राजफाश न कर पाने की वजह से लाइन हाजिर हुए। उनके स्थान पर साइबर थाने से प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है।
  • सीबीगंज थाना प्रभारी राजबली सिंह: एफआईआर दर्ज न करने और महिला संबंधी अपराध में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर किया गया। उनके स्थान पर सुरेश चंद्र गौतम को नियुक्त किया गया है।
  • विशारतगंज इंस्पेक्टर दीपचंद: एफआईआर दर्ज न करने और जनसुनवाई में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर किया गया। उनके स्थान पर भुता थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार को नियुक्त किया गया है।
  • शीशगढ़ इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार: घटनास्थल पर देरी से पहुंचने और अनुशासनहीनता के कारण लाइन हाजिर किया गया। उनके स्थान पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम को नियुक्त किया गया है।
See also  फतेहपुर सीकरी में बीजेपी के आगे योगेंद्र लोधी ने खींची लंबी लकीर

इसके अलावा, अलीगंज थाने के दारोगा अजय कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है।

हाफिजगंज के प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह: लोक-आयोजन के दौरान सतर्कता न दिखाने और गंभीरता से ड्यूटी न निभाने के कारण उन्हें एएचटीयू भेज दिया गया है। उनके खिलाफ जांच भी बैठाई गई है।

See also  आगरा: महिला दरोगा की मनमानी; पीड़ित परिवार को न्याय की गुहार; ये है मामला
Share This Article
Leave a comment