आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव कीठम में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के कथित प्रकरण में राजस्व लेखपाल द्वारा दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कार्रवाई की जद में पूर्व सैनिक रामनरेश पुत्र बनवारीलाल को भी शामिल कर लिया गया।
बताया जाता है कि पूर्व सैनिक रामनरेश खुद महीनों से तहसील प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। दर्जनों बार तहसील प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इस मामले में बुधवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति द्वारा आपात बैठक आहूत की गई। अपने साथियों के सामने रामनरेश ने वेदना जाहिर करते हुए कहा कि खसरा संख्या 720 में सरकारी भूमि है जबकि खसरा संख्या 605 सार्वजनिक रास्ता है, इनको 605 के दबंग काश्तकारों ने अपने खेतों में मिला लिया है। उसके खसरा संख्या 601 का रास्ता इन दबंग काश्तकारों के मनमाने रवैए के कारण बंद हो चुका है।
बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने एकस्वर में कहा कि जिस सरकारी गूल पर अवैध कब्जा करने के आरोप में रामनरेश पर आरोप लगाया गया है, उसके लिए रामनरेश ने पहले ही रास्ता दे दिया है। सरकारी गूल पर रामनरेश का कोई अवैध अतिक्रमण नहीं है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि रामनरेश ने तहसील दिवस से लेकर अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिए, विगत में तहसील मुख्यालय पर धरना भी दिया। इसके बावजूद रामनरेश के साथ अन्याय हो रहा है। इसको हरगिज सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन को चेतावनी देते हुए निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन होंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश चाहर, श्यामवीर सिंह, महताप, जयपाल, हरेंद्र पाल, श्यामबाबू, भोज कुमार, वीरपाल, रामवीर सिंह, हाकिम चाहर, प्रेम सिंह, बीपी रावत, गोपाल सिंह, हीरालाल लवानिया आदि मौजूद रहे।