करवाचौथ पर मिठाईयों की दुकान पर जमकर हुई खरीदारी

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर।करवा चौथ पर्व के दिन बाजार रौनक जमकर दिख रही है। कस्बा में खरीदारों की दिनभर भीड़ लगी रही। बुधवार को बाजार में मिष्ठान की दुकानों पर जमकर खरीदारों की भीड़ रही। मिठाई विक्रेताओं ने बताया कि अबकी लोगों को पेड़ा बर्फी जो काजू आदि से से बनी मिठाई बहुत भा रही है।इनमें काजू बर्फी, काजू कतली आदि शामिल है। साथ ही बाकलूम, मैंगों बर्फी, देसी घी लड्डू, मेवे के रसगुल्ले, मेवे के पेड़े, मेवे की बर्फी को महिलाएं ज्यादा पसंद कर रही है।

करवा चौथ के त्योहार पर व्रत रखने के लिए पति की दीर्घायु की कामना से पहले महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बाजार में महिलाओं की भीड़ बता रही है कि इस बार करवा चौथ पर व्यापार अच्छा रहा, जिससे व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं। यही नहीं ब्यूटी पार्लर से लेकर सजने-संवरने को कॉस्मेटिक का सामान की खूब बिक्री हुई। दूसरी ओर मेहंदी की भी खूब बिक्री हुई। कई जगहों पर मेहंदी लगाने के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे। महिलाओं को दोनों हाथों में मेहंदी लगवाने के लिए प्रतीक्षा तक करनी पड़ी। भीड़ से बचाने के लिए कई महिलाएं हाथ ऊपर कर गुजरती भी नजर आईं।

See also  Agra News: उद्यान विभाग : अधिकारी एक और प्रभार तीन  

कस्बा में कलकत्ता बंगाली स्वीट्स की जमकर हुई बिक्री।

कस्बा में कई नामित मिष्ठान भंडार है। लेकिन इस बार कलकत्ता बंगाली स्वीट्स की जमकर बिक्री हुई। जिसके चलते लोगो को मिठाइयां लेने के लिए लोगो इंतजार करना पड़ा । काफी भीड़ रही । तो साथ कुछ दुकानों पर दुकानदार मायूस दिखे उनकी बिक्री कम हुई।
हालांकि कलकत्ता बंगाली मिष्ठान की दुकान पर करवा चौथ के या दीपावली त्योहारों को लेकर कई प्रकार की मिठाइयां नई आई हैं। इसमें काजू से बनी मिठाई चन्ना लड्डू, ड्राई फुट बर्फी, चन्ना बर्फी, बाकलूम, मैंगो बर्फी, काजू बर्फी, स्ट्रॉबेरी बर्फी, चॉकलेट बर्फी, आम पापड़ की बर्फी सहित अन्य शामिल है। लोग इनको लेना बहुत पसंद कर रहे हैं।

See also  OTS Scheme: विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, प्रथम चरण 15 दिसंबर से शुरु
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment