शिव सैनिकों ने बाला साहब ठाकरे को श्रद्धा सुमन अर्पित कर हिंदुत्व की रक्षा का लिया संकल्प
आगरा। शिव सैनिकों ने हिन्दू हृदय सम्राट स्व० बाला साहब ठाकरे की 11 वी पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर हिंदुत्व की रक्षा का संकल्प लिया है।
बाला साहब की प्रेरणा को ध्यान में रखते हुए कलैक्ट्रेट व एम०जी० रोड पर वृक्षारोपण किया गया ।
शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये शुक्रवार को शिवसैनिको ने सुबह से ही एम०जी० रोड पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित होना शुरू कर दिया था।
कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत शिव सैनिकों व जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने बाला साहब ठाकरे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई । इसके बाद रोली, चावत व तिलक लगा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर शिव सैनिकों ने हिन्दूओं कि रक्षा के साथ बाला साहब ठाकरे द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर शिव सैनिकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए। जय भवानी, जय शिवाजी और बाला साहब ठाकरे अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा इस धरती पर बाला साहब का नाम रहेगा जोरदार नारेबाजी कर शिव सैनिक ने प्रणाम कर बाला साहब को याद किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख बीनू लवानिया ने कहा कि, हिन्दू हृदय सम्राट स्व० बाला साहब ठाकरे जी जैसा सम्पूर्ण विश्व में न तो कोई पैदा हुआ न होगा। जिन्होने सम्पूर्ण जीवन हिन्दूत्व व राष्ट्र का गौरव बढ़ाया था। बाला साहब ठाकरे के द्वारा 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी विध्वंस के बाद मस्जिद को शिव सैनिकों द्वारा ढहाने की जिम्मेदारी गर्व से अपने ऊपर ली थी । जब
अमरनाथ यात्रियों को आंतकवादियों द्वारा रोकने व हमला करने पर बाला साहब की दाहड़ थी, कि अमरनाथ यात्रा पर एक भी हमला हुआ तो एक भी मुस्लमान को हज यात्रा नहीं करने देंगे। केंद्रीय मंत्री मुरार देसाई को मुम्बई मे नहीं उतरने दिया था। हम शिव सैनिक भगवाशाती है। हम अपने आपको गौरव हमसूस करते हैं और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।इससे पूर्व बाला साहब की प्रेरणा को ध्यान में रखते हुए कलैक्ट्रेट व एम०जी० रोड पर वृक्षारोपण किया और सदस्यता अभियान चलाया।
इस मौके पर जिला प्रमुख वीनू लावानियाँ, रश्मी वर्मा, महासचिव राकेश सचदेवा, उप प्रमुख कमल गुलाटी, सेट लच्छी राम, विनायक माने, राजेश खन्ना, टिंबू वर्मा, रवि, समणी देवी, दीपक निगम, सुमित, राजेश सोनी, सोनू, रविन्द्र कुशवाह, विकास, अरून कुमार, संजीव तिवारी, संजय गोला, सेरश प्रजापति, सुमन, भोज कुमार, खुशी ठाकूर, सहित सैकड़ों शिवसैनिकों ने श्रृद्धांजलि अर्पित किये ।