अमृतपुर में दो हफ्ते में दूसरी चोरी का प्रयास, ग्रामीणों में आक्रोश
जैथरा (एटा)। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर में गुरुवार रात चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया। रात करीब 11:50 बजे रवि पुत्र ओमवीर के घर तीन-चार चोर घुस आए और वहां बंधी तीन भैंसों को खोलने लगे। चोर जब तीसरी भैंस खोल रहे थे, तभी घर के लोग जाग गए और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही गांव के लोग भी जुट गए और चोरों का पीछा किया।
ग्रामीणों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य चोर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए चोर ने अपना नाम अमन निवासी खैरपुरा थाना राजा का रामपुर बताया है। उसके पास से एक चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
पहले भी हो चुकी है चोरी, पुलिस के हाथ खाली
गांव अमृतपुर में यह दूसरी भैंस चोरी की वारदात है। 24 अप्रैल की रात गांव के ही बदन सिंह पुत्र गणेशलाल के घर से तीन भैंसें चोरी हो गई थीं। घर के अंदर बंधी इन भैंसों की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई थी। थाने में अपराध दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा सकी है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।