चोर मस्त, पुलिस पस्त: जगनेर में पांच दिन में तीसरी चोरी और लूट की घटना, व्यापारियों में दहशत

Raj Parmar
4 Min Read

जगनेर (आगरा) : जगनेर क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। “चोर मस्त, पुलिस पस्त” की कहावत चरितार्थ होती दिख रही है, क्योंकि पिछले पांच दिनों में चोरी और लूट की यह तीसरी बड़ी घटना सामने आई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय व्यापारी और आमजन दहशत में हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

आज, जगनेर के विधौली मार्ग पर स्थित एक धर्मशाला से चोरों ने ताला तोड़कर जनरेटर चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार, कांताप्रसाद नामक व्यक्ति विधौली मार्ग पर एक देवस्थान का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने अपना जनरेटर पास ही स्थित चौधरी जी की धर्मशाला में रखा हुआ था। देर रात अज्ञात चोरों ने धर्मशाला का ताला तोड़ा और जनरेटर लेकर फरार हो गए। कांताप्रसाद ने इस संबंध में जगनेर थाने में तहरीर दी है और जल्द ही घटना का खुलासा करने की मांग की है।
यह घटना जगनेर क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों की कड़ी में एक और चिंताजनक अध्याय जोड़ती है। पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

See also  गर्भधारण से पहले और गर्भावस्था के दौरान जेनेटिक काउंसलिंग पर मंथन

पांच दिन में तीसरी घटना, व्यापारियों में भारी आक्रोश:
लगातार हो रही चोरियों से जगनेर के व्यापारी बेहद परेशान और आक्रोशित हैं। पांच दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी चोरी की घटना है, जिससे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

गुरुवार को गल्ला मंडी में सात दुकानों पर धावा: बीते गुरुवार को जगनेर गल्ला मंडी में चोरों ने एक साथ सात अलग-अलग दुकानों को निशाना बनाया था। देर रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने इन दुकानों के ताले तोड़ दिए और तिजोरियों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। इस घटना से मंडी के व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था।

शनिवार को दिनदहाड़े व्यापारी से लूट: गुरुवार की घटना के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई थी कि बीते शनिवार को दिनदहाड़े जगनेर कस्बे में गल्ला मंडी के सामने एक व्यापारी से बदमाशों ने तमंचा दिखाकर करीब 40 हजार रुपये का बैग लूट लिया। इस दुस्साहसिक वारदात ने आम लोगों में भी भय का माहौल पैदा कर दिया था।

See also  डीआरएम ने धौलपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, वहाँ पर चल रहे नवनिर्मित विकास कार्यो की समीक्षा

कुछ दिन पूर्व यूनियन बैंक भी बना निशाना: इन घटनाओं से पहले, थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेंधी शाखा स्थित यूनियन बैंक में भी चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की थी। देर रात चोरों ने बैंक की खिड़की का पंखा तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे, हालांकि वे तिजोरी तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाए थे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने जगनेर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

हाथ खाली जगनेर पुलिस

इन तमाम गंभीर घटनाओं के बावजूद, जगनेर पुलिस अभी तक किसी भी मामले में कोई ठोस सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की निष्क्रियता से स्थानीय लोगों में भारी निराशा और गुस्सा है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।

See also  इटावा में 5 मिनट का 'प्रेम विवाह' बनी राष्ट्रव्यापी चर्चा: न कोई रस्म, न भव्य आयोजन, बस सच्चा प्यार!

स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में हस्तक्षेप करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके। अब देखना यह है कि जगनेर पुलिस कब तक इन घटनाओं का खुलासा कर पाती है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम कर पाती है।

 

See also  घर मे ईंट फेकने के विवाद में चली गोलियां, दो घायल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement