आगरा: ज्वैलर को अपनी बातों में उलझाकर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी चुराई, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Raj Parmar
2 Min Read
आगरा: ज्वैलर को अपनी बातों में उलझाकर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी चुराई, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के पिनाहट क्षेत्र में स्थित नितिन गुप्ता ज्वैलर्स की दुकान पर दो चोरों ने ग्राहक बनकर लाखों रुपये की सोने-चांदी की ज्वैलरी चुराई। यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

कैसे हुई चोरी?

घटना पिनाहट के अम्बेडकर चौराहे पर स्थित नितिन गुप्ता ज्वैलर्स की है। सोमवार को दो चोर ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे और आभूषणों को देखने लगे। दोनों चोर दुकान में काफी देर तक सोने-चांदी की ज्वैलरी को बदलवा-बदलवा कर देखते रहे। एक चोर ज्वैलर को अपनी बातों में उलझा रहा था, जबकि दूसरा चोर धीरे-धीरे आभूषणों को चोरी करता जा रहा था।

See also  मथुरा: महमदपुर गांव में चोरों का तांडव, लाखों के जेवर और नकदी चोरी

चोरों का एक साथी दुकानदार से बातचीत करता रहा, जबकि दूसरा चोर आभूषणों को चोरी करता गया। जब दुकानदार की नजरें ज्वैलरी पर नहीं थीं, तब दोनों चोर अपने लक्ष्य को पूरा कर चुपके से बाहर निकल गए।

चोरों का फरार होना और ज्वैलर का पता लगाना

चोर ज्वैलरी लेकर बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद, जब ज्वैलर ने ज्वैलरी चेक की, तो उसे कुछ आभूषण गायब मिले। हड़बड़ाकर दुकानदार ने बाहर आकर चोरों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक चोर काफी दूर निकल चुके थे।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली मदद

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

See also  पीएम की ‎डिग्री वाले बयान पर केजरीवाल व संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ीं

पुलिस की कार्रवाई और तलाश

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में भी चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

 

See also  Etah news अधिवक्ताओं की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान-अध्यक्ष हंगामेदार रही बार एसोसियेशन की पहली बैठक
Share This Article
Leave a comment