आगरा : कागारौल में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो घरों को बनाया निशाना

Jagannath Prasad
5 Min Read
पूर्व में हो चुकी हैं आधा दर्जन से अधिक घरों में बड़ी चोरियां, आज तक नहीं मिला सुराग कागारौल पुलिस हाईटेक सिस्टम और खुफिया तंत्र फेल, पुलिस गश्त भी नाकाम

पूर्व में हो चुकी हैं आधा दर्जन से अधिक घरों में बड़ी चोरियां, आज तक नहीं मिला सुराग

कागारौल पुलिस हाईटेक सिस्टम और खुफिया तंत्र फेल, पुलिस गश्त भी नाकाम

आगरा/कागारौल। कागारौल थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात चोरों ने ग्राम बघा में दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इससे पहले भी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं, लेकिन किसी का भी अब तक खुलासा नहीं हुआ है। हाईटेक पुलिसिंग और खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि चोर चोरी की घटनाओं की अधिक तर एक बजे से तीन बजे के बीच अंजाम दे रहे हैं।कागारौल पुलिस गश्त के नाम पर खाना पूर्ति कर रहीं है।

पहली घटना : किसान के घर में बड़ी चोरी

ग्राम बघा निवासी किसान भूरी सिंह पुत्र बेदर सिंह, जो बकरी पालन कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने शनिवार को हाट में करीब दो लाख रुपये की बकरियां बेची थीं। रविवार रात वह अपने बेटे यतेन्द्र के साथ पशु बाड़े में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी, छोटा बेटा और दो बेटियाँ घर के अंदर थे। रात करीब एक बजे बेटी पुष्पा (20) लघुशंका के लिए उठी, तो कमरे का टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी खंगालते हुए दो लाख रुपये नकद, सोने के कुण्डल, पायल, मंगलसूत्र आदि चोरी कर ले गए। पुलिस को पास के खेत में एक खाली बक्सा मिला, जिसमें चोरी का सामान रखा गया था।

See also  खूनी प्यार! तलाकशुदा महिला की गला काटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार; हिंदू संगठनों ने की फांसी की मांग

दूसरी वारदात : अरुण कुमार के घर में सेंध

ग्राम बघा निवासी अरुण कुमार पुत्र गणपत सिंह, जो वर्तमान में अलवर में कार्यरत हैं, के घर में भी चोरों ने धावा बोला। घटना के समय उनकी पत्नी गुड़िया चार छोटे बच्चों के साथ आंगन में सो रही थीं। चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर ₹25,000 नकद और सोने-चांदी के जेवरात (जंजीर, तीन अंगूठियां, मंगलसूत्र, झुमके, कंधोनी, टीका, पायल आदि) चोरी कर ले गए। सुबह करीब 3 बजे परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुकी हैं लाखों की चोरियां

See also  आगरा के व्यापारी अखिलेश यादव के पास, पेंशन और जीएसटी में राहत की मांग

थाना क्षेत्र में फरवरी से अब तक आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

.25 फरवरी: जीआर पैलेस, दिगरौता मार्ग में शादी समारोह के दौरान कन्यादान के रुपए व जेवरात चोरी।

.29 मार्च: गांव लोरिया में शिव सिंह के घर ताले तोड़कर लाखों की चोरी।

.3 अप्रैल: गांव मसल्या में सुभाष चाहर के घर से लाइसेंसी रायफल, दस्तावेज और लाखों की नगदी-जेवरात चोरी।

.25 मई: गांव बेरी चाहर में बलवीर के घर से लाखों की चोरी।

.22 जून: सत्यवीर सिंह के घर आधी रात को जेवरात, नगदी और दस्तावेज चोरी।

.26 जून: बानपुर निवासी प्रवीण कुमार के घर लाखों के आभूषण और हजारों की नकदी चोरी।

See also  चेयरमैन सुधीर गर्ग के प्रयास से विद्युत उपभोक्ताओं को अब नहीं डालनी पड़ेगी बल्ली पर लाइन, जल्द लगेंगे विद्युत पोल

इन सभी मामलों में पुलिस अब तक सुराग नहीं जुटा सकी है, अधिकांश मामलों में कार्यवाही मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित रही है।

मौके पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी अतुल कुमार,पीड़ितों से जानकारी लेते हुए

मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त

सोमवार सुबह दोनों घटनाओं की जानकारी के बाद पुलिस उपायुक्त पश्चिमी आगरा अतुल कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त सैंया सुकन्या शर्मा व थाना कागारौल और थाना फतेहपुर सीकरी की फोर्स गांव बघा पहुंची। घटनास्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

See also  चाहर खाप का जाट होली मिलन समारोह हुआ संपन्न , समाज के महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज सेवा का लिया संकल्प
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement