एक माह में दूसरी वारदात, CCTV फुटेज के बावजूद खाली हाथ पुलिस
किरावली। थाना क्षेत्र के मछुअर गांव स्थित जयपुर-आगरा हाईवे पर स्थित कंपोजिट अंग्रेजी बीयर की दुकान में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान की पिछली दीवार काटकर भीतर घुसे और हजारों रुपये नकद व महंगी विदेशी शराब समेटकर फरार हो गए।
दुकानदार चंचल सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी अभूआपुरा ने थाने में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि चोरों ने करीब 7 हजार रुपये नकद, 14 पव्वे अंतिकुटी, 14 ब्लैक डॉग, 14 आरसी, 2 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड और 24 टीन बीयर चोरी की।चोरी की यह वारदात न केवल क्षेत्र में बढ़ते अपराध को उजागर कर रही है, बल्कि पुलिस की लचर कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है। खास बात यह है कि महज एक माह पूर्व इसी दुकान से सटी देशी शराब की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया था। तब भी दीवार काटकर चोरी की गई थी, और CCTV फुटेज होने के बावजूद पुलिस अब तक खाली हाथ है।

थाना प्रभारी केवलसिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस की इन बातों से संतुष्ट नहीं हैं।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से आमजन में भारी आक्रोश है।
