बसइया राजपूत गांव में एक ही परिवार के दो मकानों को बनाया निशाना, पुलिस के सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल
किरावली (अछनेरा)। अछनेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसइया राजपूत में गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गांव से बाहर एक भंडारे के कार्यक्रम में गए हुए थे। मौका पाकर चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़े और अलमारियों से कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।
32 हजार नगद और लाखों के जेवर ले उड़े चोर
पीड़ित परिवार के अनुसार, दोपहर लगभग एक बजे जब वे घर लौटे तो दरवाजे के ताले टूटे मिले। भीतर जाकर देखा तो अलमारियों के लॉकर क्षतिग्रस्त थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने ₹32,000 नकद, सोने की चेन, सोने का पेंडल, चांदी की पायल सहित लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। यह देख परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
रैकी कर अंजाम दी गई वारदात की आशंका
सूचना पर अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित पक्ष का कहना है कि चोरों ने पहले से रैकी कर रखी थी और जानबूझकर सुनसान समय का फायदा उठाया। दोनों मकान एक ही परिसर में हैं, जिससे चोरों के लिए आसानी रही। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर शीघ्र खुलासे की मांग की है।
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस पर उठे सवाल
एक ही परिवार के दो मकानों में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त नाम मात्र की है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।
थाना प्रभारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। परिवार के लोग गांव से बाहर एक धार्मिक आयोजन में गए थे, जिसका चोरों ने फायदा उठाया। पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुटी है और जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।