आगरा नौवी रेल मंडल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

फैज़ान खान

आगरा। आगरा मंडल की नौवी मंडल रेल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की तृतीय बैठक मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन सभागृह में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम समिति के सभी सदस्यों का स्वागत समिति के सचिव अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया।

सदस्यों से परिचय के उपरान्त समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों को आगरा मंडल की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी तथा आगरा मंडल के यात्री सुविधओं के लिए किए गये सभी कार्यो से सदस्यों को अवगत कराया और कहा कि आगरा मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रणी है। गतिशीलता हमारी पहचान है। इसके लिए हम प्रयत्नशील है। मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा दी गई तथा इसके साथ ही उन्होने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।

See also  जैथरा थाना क्षेत्र के मदसुआ गांव में आधी रात को चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मंडल रेल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की तृतीय बैठक में 17 सम्मानित सदस्यों में से 11 सदस्यों ने भाग लिया एंव अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये। अखिल अग्रवाल ने कहा जनप्रतिनिधियों या रेलवे अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम या निरीक्षण किया जाता है उसकी सूचना सभी जेड.आर.यू.सी.सी. एवं डी.आर.यू.सी.सी. सदस्यों को व्यक्तिगत फोन द्वारा दी जानी चाहिए जिससे वह उस कार्यक्रम में शामिल हो सके इसके साथ अन्य सुझाव दिए गये।

देवेन्द्र सिंह नलवंशी ने कहा कि धौलपुर रेलवे स्टेशन पर वैटिंग रूम की हालत सुधरनी चाहिये जहां कोई सुविधा नहीं है ए. सी. वैटिंग रूम बनना चाहिये। जहां यात्रियों को बैठने की अच्छी सुविधा हो सके इसके साथ अन्य सुझाव दिए गये। हरेन्द्र सिंह राव ने कहा ने धौलपुर स्टेशन पर जन आहार बनना चाइये।

See also  स्वच्छता पखवाड़ा : आगरा रेल मंडल में 303 जगह पर हुआ श्रमदान

उपरोक्त के सुझायों के साथ–साथ अन्य उपस्थित मंडल रेल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्यों द्वारा भी अपने सुझाव दिए गये | सदस्यों के सभी सुझावों पर रेल प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार कर त्वरित कार्यवाही की जायेगी ।

अंत में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री वीरेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा असद सईद, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन वीरेंद्र वर्मा के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  संघ ने लिया समरस और संगठित हिन्दू समाज के निर्माण का संकल्प: बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में महत्वपूर्ण निर्णय
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment