आगरा: आबादी क्षेत्र में चल रही केमिकल फैक्ट्री, जिम्मेदारों की आंख बंद

Arjun Singh
3 Min Read
आगरा: आबादी क्षेत्र में चल रही केमिकल फैक्ट्री, जिम्मेदारों की आंख बंद

आगरा: आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ दिन पहले एक बेकरी का ओवन फटने से हुए हादसे के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुली है. ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के जलेसर रोड पर घनी आबादी वाले इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री धड़ल्ले से चल रही है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन खतरे में है. क्षेत्रीय लोगों ने इस मामले में पुलिस आयुक्त से शिकायत की है.

स्थानीय निवासियों की शिकायत 

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि महादेवी नगर, जलेसर रोड, टेढ़ी बगिया, थाना ट्रांस यमुना, आगरा में रियाज मोहम्मद उर्फ राजबीर पुत्र डिंगा ने एक कारखाना खोल रखा है, जिसमें केमिकल का काम होता है.

See also  आगरा: नाबालिग से जबरन निकाह, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

इस फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू और गैस से आसपास रहने वाले लोगों, खासकर बच्चों की आँखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होती है.

कई बार मना करने के बावजूद, कारखाना संचालक इसे आबादी क्षेत्र से हटाने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि फैक्ट्री में ट्रकों से केमिकल लाया जाता है और विरोध करने पर उन्हें मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है.

उन्होंने पुलिस आयुक्त और संबंधित विभागों के अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

पूर्व में हुआ बेकरी हादसा 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब एक बेकरी का ओवन फटने से 14 से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे. घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था. यह हादसा हरीपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में मेहले बेकर्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुआ था, जहाँ अत्यधिक दबाव के कारण ओवन फट गया था.

See also  कॉलेज छात्रा को आश्रम में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री चिन्मयानंद को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई कब?

ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में घनी आबादी के बीचोंबीच कई ऐसी फैक्ट्रियां चल रही हैं जो लोगों की जान जोखिम में डाल रही हैं. इन फैक्ट्रियों के कारण स्थानीय निवासियों की नींद उड़ी हुई है. केमिकल्स की ये फैक्ट्रियां घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मकड़जाल की तरह फैली हुई हैं और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. प्रशासन तब जागता है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है.

See also  आगरा: नाबालिग से जबरन निकाह, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement