आगरा, तौहीद खान: आगरा में दयाल बाग स्थित दो प्रतिष्ठित स्कूलों, श्री राम सेंटेनियल स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी अभियान और जांच
धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद, पुलिस टीमों ने स्कूलों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इसके बाद, बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने बारीकी से पूरे परिसर की जांच की। हालांकि, तलाशी के दौरान स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ई-मेल और पूर्व की धमकियां
यह धमकी भरा ई-मेल अंग्रेजी में भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि “कुछ देर में ही ब्लास्ट कर दिया जाएगा।” पुलिस अब ई-मेल भेजने वाले की जानकारी जुटाने में लगी है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी आगरा में ताजमहल और रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी मिल चुकी है, लेकिन आज तक ऐसी कोई भी धमकी सच साबित नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लेती और हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करती है।
दोनों स्कूल थाना न्यू आगरा क्षेत्र में स्थित हैं। पुलिस का कहना है कि वे इस धमकी के पीछे के मकसद और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।