आगरा बल्केश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

निकाली जाएगी विशाल शिव बरात, होगा महिला संगीत

आगरा। नगर के प्राचीन शिवालय बल्केश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का तीन दिवसीय महोत्सव 17 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी को विशाल एवं भव्य शिव बरात कमला नगर से निकाली जाएगी।

मंदिर के महंत श्री सुनील कांत नागर व महंत श्री कपिल नागर ने रविवार को पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को सुबह 11 बजे से दो बजे तक शुभ मेहंदी की रस्म होगी, जिसमें शंकर जी के नाम की मेहंदी पार्वती के हाथो मे लगाई जाएगी। इसके बाद अन्य महिलाएं मेहंदी लगाएंगी।

See also  वरिगवा देवी पर झण्डा चढ़ाने गये भक्तों पर दबंगो ने बोला हमला

उन्होंने बताया बताया कि 18 फरवरी को शाम पांच बजे एफ-184, साईं धाम मंदिर के सामने, कमला नगर से शिव बरात निकाली जाएगी। जिसमें सात झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें सर्वप्रथम गणपति की झांकी होगी। उसके बाद मां दुर्गा, श्रीराम दरबार, पंचमुखी हनुमानजी आदि झांकियां बैंड बाजे, व ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाएगी।

आखिरी में भोलेनाथ की झांकी होगी, जिसे आकर्षक फूलों आदि से सजाया जाएगा। बरात का जगह जगह आरती उतार कर स्वागत किया जाएगा। साई मन्दिर से शिव बरात चांदनी चौक, सब्जी मंडी, शक्ति सुशील मंदिर चौराहा होती हुई बल्केश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी। उसके बाद मंदिर पर बल्केश्वर नाथ का भव्य श्रंगार करके फूल बंगला सजाया जायेगा। रात्रि जागरण होगा। इस दौरान चार महाआरतियां रात नौ बजे, 12 बजे, तीन बजे और सुबह छह बजे की जाएंगी।

See also  अछनेरा में कल सात घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

19 फरवरी को मंदिर में सुबह सात बजे खप्पर पूजन किया जाएगा। उसके प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी दिन दोपहर दो बजे मंदिर परिसर में महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में अर्चित पंड्या, अर्पित पंड्या, अविरल पंड्या, भोलानाथ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, आदर्श नन्दन गुप्त, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, धंमेन्द्र बाबा, अतुल अग्रवाल, रितेश शिवशंकर महेश्वरी, योगेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मनमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Agra News: युवक ने कमरे मे लगाई फांसी

G-20: आगरा सहित यूपी के 30 शहरों में एचएमआई ग्रुप खोलेगा होटल, बढ़ेंगे जॉब के अवसर

Agra News: डेरी संचालक को लगी पचास लाख की चपत

See also  आगरा में बड़ी कार्रवाई: सिकंदरा समेत कई क्षेत्रों में हटाए गए अतिक्रमण

Agra News: दो दिन से लापता राजमिस्त्री फंदे पर लटका मिला

साइबर अपराधियों ने आगरा महापौर की बनाई फर्जी वॉट्सआप प्रोफाइल

See also  स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बीमारों को नहीं दिया सही उपचार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment