फतेहपुर सीकरी में अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम, 8 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) : फतेहपुर सीकरी में अग्रवाल सेवा समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में 8 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी शामिल है।

अग्रवाल सेवा समिति की बैठक में अध्यक्ष अंजुल गोयल ने बताया कि जयंती से पूर्व अग्रवाल समाज के छात्र-छात्राओं के लिए चार वर्गों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 8 अक्टूबर को लाल रामचरण लाल बालिका इंटर कॉलेज में किया जाएगा। प्रतियोगिता के आवेदन पत्र 5 अक्टूबर तक लिए जाएंगे।

जयंती के अवसर पर 15 अक्टूबर को प्रात प्रभात फेरी एवं अग्रवाल धर्मशाला पर महा आरती कार्यक्रम, 16 अक्टूबर को भव्य महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा निकाली जाएगी, तथा 17 अक्टूबर को विनायक रिसोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्र माता-पिता का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

See also  आगरा: भूमाफिया सुशील कुमार गोयल पर एडीए भूमि घोटाले का मुकदमा दर्ज

बैठक में अध्यक्ष अंजुल गोयल, राहुल घाटी, अनुराग गोयल, मनोज बंसल, गौरव गर्ग, नेमीचंद गर्ग, मुकुल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, सचिन गर्ग, गोविंद गोयल, मोहन सिंघल, आशीष मित्तल, मदन गर्ग, हर्ष जैन, विशाल गर्ग, हनी गोयल, सत्य प्रकाश मंगल, फूलचंद सिंघल, अरुण जिंदल, बंटू गोयल आदि मौजूद रहे।

See also  सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंतरविद्यालय खो खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता में रहा अव्वल
Share This Article
Leave a comment