शिवम गर्ग,
घिरोर,कस्बे में लग रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हुआ । वर्ग के समापन में आए हुए संघ के अधिकारी ने शिक्षार्थियों को पंच परिवर्तन को समाज में लागू करने व स्वयं में लाने का विचार व्यक्त किया जिसमे उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने हित की रक्षा करते हुए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यहां से जाने के बाद आप सब अपने गांव अपने शहर में सुबह संघ की शाखा लगाएंगे और संघ कार्य को गति प्रदान करेंगे साथ ही जीवन में अनुशासन और सत्यता को धारण करेंगे । आप में से बहुत लोग शिक्षार्थी भी हैं तो पढ़ाई भी मन लगाकर करें और आगे बढ़ें अपने परिवार और देश का नाम रोशन करें । एक स्वयंसेवक में सादाचरण दिखना चाहिए जो कि समाज में प्रेरणादाई हो।