बाहर से मंगाते थे अवैध असलहे, आगरा में बढ़ती फायरिंग की घटनाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आगरा। थाना सदर क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में फायरिंग की घटना में फरार चल रहे एक अभियुक्त व तीन अभियुक्त अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले तस्कर दबोचे गए। ये सभी आरोपी बाहर से अवैध हथियार मंगाकर आगरा में तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चार तमंचे, एक पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए हैं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक आरोपी पूर्व में फायरिंग की घटना में फरार चल रहा था, जबकि बाकी तीन लंबे समय से अवैध असलहों की तस्करी में संलिप्त थे। सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगरा में बढ़ती हर्ष फायरिंग और गोलीकांड की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस सख्त रुख अपना रही है और इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह कार्रवाई एसीपी विनायक भोंसले और सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में की गई। टीम में थाना सदर के इंस्पेक्टर वीरेश पाल गिरी, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक और एसओजी प्रभारी सुनीत शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
