आगरा पुलिस ने शनिवार को एक अभियान के तहत रुई की मंडी स्थित मामा कलेक्शन नाम की दुकान से तीन लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में मामा कलेक्शन के स्वामी मनोज, शैलेंद्र उर्फ शैलू और फैसल शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, मामा कलेक्शन के स्वामी मनोज अपनी दुकान के अंदर मैच की बुक चल रहे थे। उनके साथ शैलेंद्र उर्फ शैलू और फैसल भी मौजूद थे। पुलिस ने मौके से तीनों के पास से 1 लाख 8 हजार 900 रुपए नगद, 3 स्कूटी, 6 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद किया।
सूत्रों के अनुसार, शैलेंद्र उर्फ शैलू इस गोरख धंधे का बड़ा खिलाड़ी बताया जा रहा है। वह कई सालों से जुआ खेल रहा था और उसका बड़ा नेटवर्क पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
कुछ दिन पहले थाना सिकंदरा से 15 जुआरियों और थाना जगदीशपुरा से 4 महिला जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद भी कई बड़े जुआरी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जगह-जगह लाखों रुपए के दांव लगा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बड़े जुआरियों ने पॉश कॉलोनियों, जिम, पांच सितारा होटलों, मोबाइल की दुकानों और क्लॉथ कलेक्शन की दुकानों को जुआ खेलने का अड्डा बना रखा है।
आगरा पुलिस ने सट्टे और जुआरियों की एक लिस्ट तैयार की है और जल्द ही इन बड़े नामचीन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज, आलोक कुमार सिंह, उ०नि० अनुज कुमार, उ०नि० अमित कुमार का० योगेन्द्र, का० मोमराज सिंह व का० बृजेश कुमार शामिल थे ।