बिछवा/मैनपुरी: जिले के बिछवा थाना क्षेत्र के चिटौआ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नशेड़ी और सनकी पिता ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे को छत से फेंककर मार डाला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद एक घंटे तक चाकू लेकर छत पर ड्रामा किया, जिसे ग्रामीणों ने ₹50 की तंबाकू का लालच देकर नीचे उतारा और पुलिस के हवाले किया।
क्या है पूरा मामला?
गांव के निवासी राजबहादुर पुत्र बैचेलाल नशे का आदी और सनकी दिमाग का बताया जाता है। गुरुवार को उसने अपनी पत्नी यमुनावती से काफी देर तक झगड़ा किया। पत्नी डरकर घर के बाहर आकर बच्चों के कपड़े धोने लगी। इसी दौरान, राजबहादुर ने अंदर से गेट बंद कर लिया और छत पर चढ़ गया। ऊपर से ही वह अपनी पत्नी और पिता से बहस करने लगा और बार-बार बच्चे को नीचे फेंकने की धमकी देने लगा।
मासूम को छत से फेंका, गर्दन टूटने से मौत
राजबहादुर ने अपनी धमकियों को हकीकत में बदलते हुए, अपने तीन साल के छोटे बेटे ललित को छत से नीचे सीसी सड़क पर फेंक दिया। . मासूम की गर्दन टूट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन तुरंत बच्चे को जिला अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र थे, बड़ा पुत्र अंकुश और छोटा ललित, जिसकी इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
चाकू लेकर एक घंटे तक करता रहा ड्रामा
अपने बच्चे को फेंकने के बाद, राजबहादुर हाथ में चाकू लेकर छत पर चढ़ गया और धमकी देने लगा कि अगर कोई उसे पकड़ने आया तो वह खुद को मार लेगा। पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ देर के लिए खुद को दूर कर लिया। इसके बाद, ग्रामीणों ने आरोपी को बचाने का आश्वासन दिया और उसे ₹50 की केसरिया तंबाकू मंगाकर खिलाने का लालच दिया। लालच में आकर वह नीचे आया और गेट खोला, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पत्नी पर शक करता था, पहले भी कर चुका है हमला
राजबहादुर की बहन लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसका भाई अपनी पत्नी यमुनावती पर शक करता था और इसीलिए दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। उसने यह भी बताया कि राजबहादुर मानता था कि ललित उसका बेटा नहीं था। राजबहादुर पहले भी कई बार दराती और हसिया से अपनी पत्नी पर हमला कर चुका है। एक बार जब पुलिस उसे पकड़ने गई थी, तो उसने छत से ईंटें फेंकनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद पुलिस को वापस लौटना पड़ा था। यमुनावती तीन दिन पहले ही मायके से वापस आई थी, क्योंकि वह पति की हरकतों से परेशान थी।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अरुण कुमार और क्षेत्राधिकारी भोगांव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बिछवा थाना अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि मामले की सूचना छत से गिरकर मौत की मिली थी। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छत से गिरने के बाद बच्चे के शरीर पर कोई खुली चोट या खून नहीं आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।