बल्लभगढ़ और दिल्ली से बस में सवार हुए थे युवक
फिरोजाबाद। रोडवेज बस से यात्रा कर रहे तीन युवकों को जहर खुरानो ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। युवकों को परिचालकों द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक युवक आगरा का रहने वाला है। जबकि दूसरा युवक सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव गुरईया सुहेलपुर का रहने वाला है। वहीं तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। उसको उपचार चल रहा है।
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव गुरईया सुहेलपुर निवासी वीर बहादुर (42) व आगरा के मोती कटरा निवासी गौरव यादव दिल्ली से इटावा डिपो बस में सवार हुए थे। जबकि तीसरा युवक इटावा डिपो की दूसरी बस में बल्लभगढ़ से सवार हुआ था। तीनों युवक दो बसों में थे। रास्ते में बदमाशों ने नशीला पदार्थ लिखा दिया। इससे वह बेहोश हो गए।
युवकों के बेहोश होने पर बदमाश उनके पास रखी नकदी और अन्य सामान ले गए। बस आगरा से चली तो परिचालक द्वारा बस को चेक किया गया तो बस में टिकट से अधिक सवारियां थी। परिचालक ने बस में सवारियों को चेक किया तो गौरव और वीर बहादुर बेहोशी की हालत में थे। जिनको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
वहीं एक अन्य बस में बल्लभगढ़ से यात्रा कर रहे युवक को भी इटावा डिपो की बस के परिचालक द्वारा बेहोशी की हालत में उपचार को भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर होने पर उसके नाम पते नहीं मिल सके हैं।