बृहस्पतिवार का दिन रहा कावड़ यात्रा के नाम, एसपी से लेकर सीओ तक सभी सड़कों पर आए नजर

जिले की पुलिस का दिखा सेवा भाव

Kulindar Singh Yadav
4 Min Read
Highlights
  • एसपी डॉक्टर कौस्तुभ, सीओ टांडा शुभम कुमार और सीओ सिटी देवेंद्र कुमार की खूब हो रही सराहना
  • बृहस्पतिवार को थानों में अहिरौली रहा अव्वल

अंबेडकर नगर|जिले में इन दोनों कावड़ यात्रा का धूम मचा हुआ है, ऐसे में पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतियां भी किसी से कम नहीं है | कावड़ यात्रा अब समापन की तरफ है लेकिन अभी तक पूरे जिले में कहीं भी कोई हिंसक घटना नहीं हुई है | इसको अंबेडकर नगर पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है | बृहस्पतिवार को जिले में भगवान शिव के आस्था के प्रमुख केंद्र शिव बाबा धाम पर जिलाधिकारी के साथ एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने मोर्चा संभाले रखा | इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को भीड़ प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देश भी दिया |

एसपी द्वारा आयोजित किया गया भंडारा

पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर द्वारा शिव बाबा धाम परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन कर शिव भक्तों एवं कांवड़ियों को प्रसाद वितरण करने के साथ उन पर पुष्प वर्षा भी की गई | इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने कावड़ यात्रा की सकुशल संपन्न होने की कामना भी की | आपको बताते चलें एसपी डॉक्टर कौस्तुभ की कार्य कुशलता के बल पर अंबेडकर नगर पुलिस ने आईजीआरएस पोर्टल पर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है | इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने महिला कावड़ यात्रियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और स्वयं थाली में परोस कर भोजन कराया |

See also  UP Constable Recruitment: 48 लाख अभ्यर्थियों की किस्मत दांव पर, 17-18 फरवरी को होगी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा, जानिए जरूरी बातें

सीओ टांडा ने भ्रमणशील रहकर संभाला मोर्चा

सीओ टांडा शुभम कुमार ने अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना योगदान दिया | सीओ टांडा ने अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे कावड़ यात्रियों से बातचीत करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और साथ ही सुरक्षा का आश्वासन भी दिया | सीओ टांडा के मित्रवत व्यवहार की सराहना कांवड़ियों द्वारा की गई | विशेष रूप से बच्चे जो इस कावड़ यात्रा में शामिल थे सीओ साहब के साथ सेल्फी लेने के बाद काफी उत्साह में दिखे |

सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने खूब की कांवड़ियों की सेवा

See also  आगरा सिंगापुर कर्निवाल में मात्र 50 रुपए में स्कूटी जीतने का अवसर, लोग आजमा रहे अपनी किस्मत  

सीओ सिटी द्वारा भी कांवड़ियों की सेवा में भंडारे का आयोजन किया गया | जहां पर कावड़ यात्रा में शामिल रहे बच्चों से लेकर महिलाओं एवं वयस्कों ने भोजन ग्रहण किया | सेवा ही धर्म है इस कथन को चरितार्थ करते हुए सीओ सिटी द्वारा स्वयं कावड़ यात्रियों को भोजन परोस कर भोजन कराया गया | पुलिस प्रशासन के इस सेवा भाव की प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है |

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्षों ने संभाला मोर्चा

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उनके प्रभारी ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के साथ यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | पूरे जिले से अलग-अलग थाना क्षेत्रों की फोटोज सोशल मीडिया पर भरी पड़ी हैं | लेकिन उनमें से भी अहिरौली थाना क्षेत्र से आई तस्वीर सबसे खास है जहां पर डीएलएड एग्जाम छुटने के बाद मूसलाधार बारिश के दौरान थाना अहिरौली के पुलिसकर्मी और प्रभारी भीगते हुए यातायात को सुचारू रूप से संचालित करते हुए नजर आए |

See also  आगरा सिंगापुर कर्निवाल में मात्र 50 रुपए में स्कूटी जीतने का अवसर, लोग आजमा रहे अपनी किस्मत  
Share This Article
Leave a comment