Advertisement

Advertisements

दावेदारी मजबूत करने नेता जी ने कर ली कोर्ट मैरिज, अब पति के सम्मान में नई दुल्हन मैदान में

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

अयोध्या । नेताओं ने चुनाव में अपनी सीट बचाने के लिए नई जुगत निकाल ली है। भगवान राम की नगरी में अयोध्या में इन दिनों निकाय में आरक्षण की लिस्ट जारी होने के बाद तमाम बदलाव हो गए हैं। अविवाहित नेताओं ने आनन-फानन में अपनी सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए कोर्ट मैरिज तक कर डाली है। हम बात कर रहे हैं राम नगरी के स्वर्गद्वार वार्ड की जो अब लक्ष्मण घाट वार्ड में समायोजित हो गया है। इस सीट से नेताजी ने पिछले पार्षद चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को चंद वोटों से पटखनी दी थी लेकिन नेतागिरी का चस्का लगा और इस बार सीट महिला हुई तो उन्‍होंने आनन-फानन में कोर्ट मैरिज शादी कर डाली।

See also  एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज, पीड़िता ने तहरीर बदलने का आरोप लगाया

मजेदार बात ये है कि परिजन नेताजी की शादी धूमधाम से करने की तैयारी कर रहे थे इस बीच एकाएक नेताजी ने अपनी सीट को बचाने के लिए विवाह करने की योजना बना डाली। इस कारण धूमधाम के बजाए चंद मेहमानों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर ली। अब आरक्षण की लिस्ट जारी हो गई है और सीट महिला हो गई है। इस बीच नई दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी फीकी नहीं पड़ी है लेकिन वह घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रही हैं।

बता दें कि बीते 2 दिसंबर को पार्षद महेंद्र शुक्ला ने शादी रचाई थी।पार्षद महेंद्र शुक्ला बताते हैं कि जनता से जो हमने वादे किए थे वह पिछले 5 सालों में हमने पूरे किए है। जनता उसको स्वीकारते हुए पुनः आशीर्वाद देने के लिए तैयार है। लगातार उनके बीच में जनसंपर्क कर रहे हैं। महिला सीट होने की वजह से मेरी धर्मपत्नी इस बार चुनाव मैदान में उतर रही हैं। मेरी धर्मपत्नी के प्रति लोगों की संवेदनाएं हैं।

See also  Loksabha Election 2024: UP में सहयोगी दलों को छह सीटें देगी भाजपा, राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे !

पार्षद महेंद्र शुक्ला बताते हैं कि 12 अक्टूबर को हमने सगाई की थी और जनवरी में हम लोग धूमधाम से शादी करने वाले थे। हमने यह भी सोचा था पहले चुनाव लड़ेंगे और फिर धूमधाम से शादी करेंगे चाहे जो रिजल्ट आए ।

इस बीच एकाएक महिला सीट आने के बाद हमने कोर्ट मैरिज शादी की। राजनीति में 5 साल मेहनत की है और राजनीति में रहना चाहता हूं तो उसके लिए हमने सोचा घर की प्रत्याशी रहेगी तो ठीक रहेगा। इस नाते हमने जल्दी शादी कर ली। पार्षद महेंद्र शुक्ला बताते हैं कि महिला सीट होने की वजह से इस बार हमारी अर्धांगिनी चुनाव मैदान में रहेंगी।

Advertisements

See also  एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज, पीड़िता ने तहरीर बदलने का आरोप लगाया
See also  Agra: बारिश के बाद संभावित वायरल स्वास्थ्य विभाग के लिए बनेगा चुनौती
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement