आगरा: आगरा जिले में चल रही 108 और 102 सरकारी नि:शुल्क एंबुलेंस पर तैनात एमटी और पायलटों को दी जा रही ट्रेनिंग का जायजा लेने के लिए फतेहाबाद CHC के चिकित्सा अधीक्षक डॉ यादवेंद्र सिंह ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे।
डॉ यादवेंद्र सिंह ने ट्रेनिंग सेंटर में मरीजों का ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की जांच करवाई और उन्हें कई प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्रेनिंग में आए सभी एमटी और पायलटों की जमकर तारीफ की।
डॉ यादवेंद्र सिंह ने बताया कि यह सेवा मरीजों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है और इससे मरीजों को सही समय पर इलाज और देखभाल मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीजों को दिक्कत तब होती है जब उन्हें सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता। 108 और 102 एंबुलेंस समय पर पहुंचकर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करेंगी।
इस ट्रेनिंग में विक्रम सिंह, सौरभ कुमार, प्रवेश कुमार, ललित कुमार, दलबीर सिंह सहित कई अन्य एमटी मौजूद रहे।