काफी मशक्कत के बाद पानी पिलाकर व्यापारी को आया होश
किरावली। मंगलवार दोपहर को किरावली कस्बा अंतर्गत हाइवे पर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की।दुकान पर वाणिज्य कर विभाग के अधीन जीएसटी टीम की छापेमारी से अफरा तफरी मच गयी। अचानक हुई छापेमारी की कार्रवाई से दुकान संचालक की तबियत बिगड़ने लगी, काफी मशक्कत के बाद जीएसटी टीमने स्थिति को नियंत्रित किया।
बताया जाता है कि असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी और डिप्टी कमिश्नर जेपी सिंह की अगुवाई में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम जैसे ही गर्ग बिल्डिंग मैटेरियल पर पहुंची, दुकान संचालक से समस्त रिकॉर्ड मांगा गया। दुकान संचालक बेहद तनाव में आ गया, उसकी हालत बिगड़ने लगी। जीएसटी टीम ने व्यापारी को पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया।
काफी देर बाद व्यापारी को होश आया। इसके बाद टीम ने व्यापारी को भरोसे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की। बिक्री सम्बन्धित समस्त रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेने के बाद काफी गहनता से उनकी छानबीन की। रिकॉर्ड की जांच और अवलोकन हेतु टीम रिकॉर्ड को अपने साथ ले गयी। असिस्टेंट कमिश्नर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर छापेमारी की गयी है। रिकॉर्ड की जांच के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।