यातायात विभाग सो रहा कुंभकर्णी नींद , सवारियाँ लटकाकर ले जाती मयूरी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

admin
By admin
1 Min Read

अर्जुन सिंह

आगरा। यातायात विभाग की नींद का आलम यह है कि मयूरी चालक एक ही मयूरी में अंदर सवारियाँ बैठाने के साथ साथ बाहर लटकाकर लेकर जा रहा है और कोई उसे रोकने वाला नहीं है। रामबाग चौराहे से सवारियां भरकर एत्माद्दौला थाने की तरह जा रही मयूरी में कुछ लोग अंदर बैठे हुए हैं तो कुछ अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर लटके हुए हैं। हल्के वजन और कम सवारियाँ ढोने वाली मयूरी अगर चलती रोड पर पलट जाए या कोई अन्य हादसा हो जाए तो कौन होगा इसका जिम्मेदार ?

यातायात पुलिस की नींद का फायदा उठाते हुए रोजाना इन मयूरी चालको का यह दृश्य अब आम हो चुका है। यातायात विभाग की कुम्भकर्णी नींद का फायदा उठाते हुए मयूरी चालक रोजाना सुबह के समय फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को इसी तरह से लटकाकर ले जाते हैं लेकिन कार्यवाही करने के लिए किसी की नज़र इन पर नहीं पड़ती। किसी दिन हुआ कोई बड़ा हादसा तो कौन होगा इसका जिम्मेदार।

Share This Article
1 Comment