आगरा। भोजपुरी सिनेमा के रियल सुपरस्टार आनंद ओझा की जोड़ी अव मेघा श्री के साथ धूम मचाएगी हाल ही में आनंद ओझा ने काजल राघवानी के साथ आगरा में सर्विस वाली बहुरिया की शूटिंग की थी। फिल्म निर्माता दिनेश मंगल बताया आनंद ओझा की भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म कुंभ निवास का सीक्वल्स बनाने जा रहे हैं।
कुंभ निवास दर्शकों को काफी पसंद आई थी जिसके चलते दर्शकों की डिमांड पर कुंभ निवास पार्ट 2 बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अंजना सिंह की जगह मेघा श्री को साइन किया गया है ।
मेघा श्री हाल ही में संघर्ष 2 फिल्म से चर्चा में आयी है। दिनेश मंगल ने बताया कि फिल्म मंगलम फिल्म के बैनर तले बनाई जाएगी। इस का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले सप्ताह में मोहब्बत की नगरी आगरा में की जाएगी। आनंद ओझा अभिनेता के साथ-साथ बतौर ट्रैफिक इंस्पेक्टर आगरा में तैनात है।