यातायात पुलिस का सख्त अभियान, धड़ाधड़ काटे चालान, लेकिन ऑटो चालकों पर कार्रवाई नहीं

admin
3 Min Read

आगरा। यातायात पुलिस का अभियान चलते ही वाहन चालकों में भगदड़ मच जाती है। आपको बताते चलें कि पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर गाड़ियों के ऊपर लिखे जातिवादी शब्द और शीशे पर चढ़ी हुई काली फिल्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। पुलिस कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों से हजारों रुपए सामान शुल्क वसूल कर कार्रवाई कर रही है। तो वहीं दर्जनों वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान हजारों रुपए के किया जा रहे हैं। जिससे वाहन चालकों पर कार्रवाई का एक बड़ा असर होते हुए नजर आ रहा है। शहर के प्रत्येक चौराहे पर लगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जिससे चौराहे जाम मुक्त अतिक्रमण मुक्त होते हुए नजर आ रहे है।

यातायात पुलिस के सामने देहात परमिट के दौड़ते ऑटो

ऑटो चालकों की वजह से आयदिन बड़े-बड़े हादसे से हो रहे हैं। जिसकी वजह से सवारियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। काफी लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं। अभी हाल ही में सिकंदरा थाना क्षेत्र के गुरुद्वारे के पास ट्रक और ऑटो में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भी यातायात पुलिस इन ऑटो चालकों पर मेहरबान नजर आती है। उनकी आंखों के सामने से दिन भर ऑटो चालक देहात परमिट के ऑटो सवारियां भरकर दौड़ते नजर आते है।

See also  DELHI ELECTION 2025: अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बीजेपी का संकल्प पत्र पेश किया

वॉटर बॉक्स चौराहे पर डग्गामार बसो का आतंक ट्रैफिक पुलिस बेखबर

आगरा के वाटर पार्क चौराहा से डग्गामार बसे हर रोज सवारियां भरकर इटावा मैनपुरी फिरोजाबाद फर्राटा भर रही है। लेकिन चौराहे पर लगे हुए यातायात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक हवलदार और पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड इन बसों पर बड़ी कार्रवाई करने में कतराते हुए नजर आते हैं। इसी वजह से इन बस चालकों के हौसले बुलंद नजर आते हैं। इनमें से कई बसें तो ऐसी हैं जिन पर 70 80 हजार रुपए के चालान डीयू पड़े हुए हैं। फिर भी इन बसों को यातायात पुलिस सीज कर बड़ी कार्रवाई नहीं करती। सूत्रों की माने तो इन बस चालकों के द्वारा हर महीने करीब हजारों रुपए का चढ़ावा कार्यवाही न करने का चढ़ाया जाता है।

See also  राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट में करेगा प्रांतीय अधिवेशन

ऑटो चालक यातायात नियमों का करते हैं जमकर उल्लघंन

ऑटो चालक यातायात नियमों को दिखाते हैं। ठेंगा चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर नहीं होते खड़े चौराहे पर ऑटो खड़े कर भरते हैं। सवारियां चौराहे पर लगी हुई पुलिस बनी रहती मुखदर्शक जिसकी वजह से चौराहे पर हर समय रहता जाम जैसा माहौल। इमरजेंसी में जाने वाले लोगों को जाम का करना पड़ता है। सामना चौराहे से चलने वाले सैकड़ो टेंपो चालक यातायात नियमों का जमकर उल्लघंन कर रहे हैं। दर्जन ऑटो चालक तो ऐसे हैं जिनके पास अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। नाबालिक भी यहां ऑटो दौड़ते हुए नजर आ जाते हैं।

See also  Agra: बाढ़ संभावित क्षेत्रों का मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया दौरा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement