आगरा: अछनेरा थाना के कुकथला चौकी क्षेत्र में 18 अगस्त को ट्रांसफार्मर चोरी, 25 अगस्त को मंगूरा के चार किसानों के नलकूप से तार चोरी — अछनेरा पुलिस अब तक नहीं लिख सकी मुकदमा, किसान लगा रहे चक्कर

Jagannath Prasad
3 Min Read
18 अगस्त को चोरी हुआ ट्रांस फॉर्मर,25 अगस्त को किसानों द्वारा दी गई तहरीर

जनूथा गांव में आधा दर्जन किसानों के नलकूप चोरी में कई दिनों बाद लिखा गया मुकदमा, चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर

अछनेरा। जनपद आगरा की बेहतर पुलिसिंग का दावा करने वाली आगरा पुलिस कमिश्नरेट की थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत कुकथला चौकी पुलिस की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही,जो किसानों के उपकरण चोरी के मामले में एक बार फिर उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को ग्राम जनूथा निवासी चंदन सिंह पुत्र स्व. अतर सिंह के खेत पर लगे नलकूप से जुड़ा ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। उक्त नलकूप पर विद्युत कनेक्शन उनके पिता स्व. अतर सिंह के नाम से संचालित है।

See also  दो लाख पचास हजार की ठगी में टप्पेबाज की जमानत स्वीकृत, नकली हार देने के आरोप में आरोपी की रिहाई

ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बीस दिन बीत जाने के बाद भी चौकी प्रभारी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई अभियोग दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित पक्ष लगातार चौकी के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस कार्यवाही से बचती नजर आ रही है।इतना ही नहीं, चौकी क्षेत्र के गांव मंगूरा में 25 अगस्त की रात को लगभग चार किसानों — रामनाथ सिंह पुत्र केदार सिंह, मान सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, रिंकू सिंह पुत्र रघुनाथ और जगदीश पुत्र भगवान दास — के नलकूपों से विद्युत कीमती तार चोरी हो गए। किसानों ने इस संबंध में लिखित तहरीर चौकी प्रभारी और थाने पर दी, लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

See also  उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई खेरागढ़ का निर्वाचन सम्पन्न

इन किसानों लिखा गया है कई दिनों बाद अभियोग,

उधर, गांव जनूथा में आधा दर्जन किसानों के नलकूप चोरी की घटना में भी पुलिस ने कई दिनों की देरी के बाद मुकदमा लिखा। लगातार हो रही घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है।

कुकथला चौकी क्षेत्र में दर्जनों पीड़ित, नहीं हुई सुनवाई

थाना अछनेरा की कुकथला चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन पीड़ितों का कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही।कई पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी पुलिस उनसे तहरीर तो ले लेती है, लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं होती। इससे चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं और चोर खुलेआम सक्रिय बने हुए हैं।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चौकी पुलिस अवैध गतिविधियों की देखरेख में अधिक व्यस्त रहती है। क्षेत्रीय डाबों पर देर रात तक जमकर शराब पिलाई जाती है, जबकि चोरी की घटनाओं पर पुलिस चुप्पी साधे रहती है।

See also  एम एन स्टेट कॉलोनी, कोलक्खा कोटला की सड़क की दयनीय स्थिति; स्थानीय निवासियों ने विधायक से सड़कों की खराब स्थिति सुधारने की मांग की
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement