आगरा, उत्तर प्रदेश: देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर सपूत जवान अमित चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर उनके पैतृक आवास पर पहुँचे। बाह क्षेत्र के ब्लॉक जैतपुर अंतर्गत ग्राम गढ़िया प्रतापपुरा के रहने वाले अमित चौहान (मद्रास रेजिमेंट) का सिक्किम में तैनाती के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। उनके अचानक चले जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
सांसद राजकुमार चाहर ने शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें ढांढस बँधाया। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताया और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
राष्ट्र को प्रेरित करेगा अमित चौहान का बलिदान: सांसद चाहर
सांसद राजकुमार चाहर ने जवान अमित चौहान के बलिदान को याद करते हुए कहा, “जवान अमित चौहान का बलिदान हमारे राष्ट्र को सदैव प्रेरित करता रहेगा।” उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अमित ने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उसके लिए पूरा राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
इस दुखद मौके पर सांसद राजकुमार चाहर के साथ कई अन्य राजनीतिक और सामाजिक हस्तियाँ भी मौजूद रहीं। इनमें पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, सुग्रीव चौहान, नितिन वर्मा, कप्तान सिंह वर्मा, गुड्डू विधोलिया, सतेंद्र यादव, रविन्द्र बघेल, रविन्द्र भदौरिया, बड़े ठाकुर, अनुज शर्मा, सोनू सैंथिया, विशाल, आदि शामिल थे। इन सभी ने भी शहीद के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। जवान अमित चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उनके आवास पर पहुँचे, जिससे यह साबित होता है कि उन्होंने अपने गाँव और क्षेत्र में कितना सम्मान अर्जित किया था।