सपा महासचिव के दिवंगत भ्राता को दी श्रद्धांजलि

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (किरावली)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के भ्राता अतर सिंह यादव का विगत दिनों निधन हो गया था।

शुक्रवार को किरावली स्थित चौधरी कांप्लेक्स पर जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई। समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करने के उपरांत दो मिनट का मौन रखकर अतर सिंह की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।

सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि अतर सिंह यादव बेहद ही मृदुभाषी थे। सैंफई जाने पर कार्यकर्ताओं को स्नेह प्रदान करते थे। पार्टी संरक्षक दे मुलायम सिंह यादव के बाद उनका असमय जाना पार्टीजनों के लिए दूसरा आघात है। दुख की इस अपार बेला में समस्त पार्टीजन अपने शीर्ष के साथ है।

See also  भाजपा का 45वां स्थापना दिवस: हर बूथ पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम, 13 अप्रैल तक चलेंगे आयोजन

इस दौरान संतोष चाहर, देवेंद्र शर्मा, रईस कुरैशी, जीशान अहमद, देवेश चौधरी, राजू भगौर, नितिन गुप्ता, राहुल चाहर, गौरव सारस्वत आदि थे।

See also  Agra News: बारिश का कहर; नहीं थम रहा कच्चे पक्के घर गिरने का सिलसिला
Share This Article
Leave a comment