झाँसी उत्तर प्रदेश
(सुल्तान आब्दी द्वारा)
विजय दिवस के पावन एवं ऐतिहासिक अवसर पर आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को प्रातः 0900 बजे युद्ध स्मारक, हाथी ग्राउंड, झाँसी कैंट में एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मेजर जनरल अतुल कुमार भट्ट, जीओसी, 31 आर्मर्ड डिवीजन के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, झाँसी इकाई के अध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर एस एस प्रसाद गुप्ता, महासचिव सार्जेंट देवेश खरे, कोषाध्यक्ष सूबेदार कृष्ण मोहन पांडेय, उपाध्यक्ष कैप्टन राजवीर सिंह इत्यादि अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूर्ण उत्साह, जोश एवं अनुशासित वातावरण में कार्यक्रम में सहभागिता की। सभी पदाधिकारी सुसज्जित एवं शालीन वेशभूषा में उपस्थित रहे, जिसमें सफेद शर्ट, गहरे रंग की पतलून, टाई, ब्लेज़र, मिनिएचर मेडल्स, संगठन बैज एवं कैप सम्मिलित थे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ी।
विजय दिवस भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है। इसी दिन वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का गठन हुआ। यह दिवस हमारे वीर शहीदों एवं जांबाज़ सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करने का अवसर है।
कार्यक्रम के दौरान युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र (रीथ)/पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह के उपरांत प्रतिभागियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व्यक्त करते हुए शहीदों के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।
