आगरा (किरावली)। राजनीति में अजातशत्रु के रूप में विख्यात देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।
कस्बा किरावली स्थित गणेश मार्केट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत मिष्ठान्न वितरण किया। इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि वह कुशल वक्ता होने के साथ ही प्रखर लेखक, पत्रकार, कवि और कोमल हृदय के इंसान थे। बहुआयामी व्यक्तित्व होने के बावजूद उन्होंने सार्वजनिक जीवन में एक अमिट छाप छोड़ी।
विरोधी विचारधारा के दलों के साथ सामंजस्य बनाकर सत्ता का संचालन करना उनका बेहतरीन कौशल था। नदी जोड़ी अभियान और देश में हाइवे का निर्माण उनके कार्यकाल में प्रगति पर रहा। देश के प्रति उनकी देशभक्ति कूट कूट कर भरी हुई थी। विपक्ष में रहकर भी उन्होंने अपनी भूमिका का उच्चस्तरीय निर्वहन किया।
इस मौके पर समाजसेवी देवेंद्र शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, भूरा लवानिया, जितेंद्र पाठक, लवकुश शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा आदि थे।