किरावली। पुरामना स्थित नेमीचंद एजुकेशनल अकादमी में शनिवार को गुरु नानकदेव की जयंती(प्रकाश पर्व)धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गुरुनानक के जीवन से संबंधित गीत व प्रेरक-प्रसंग प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया ने गुरु नानकदेव के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर किया।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक एक महान संत थे। उन्होंने समाज को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए ही सिख संप्रदाय की स्थापना की। गुरुनानक वास्तव में एक सच्चे गुरु थे। हमें उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। प्रधानाचार्य हरिकांत शर्मा ने कहा कि गुरु नानकदेव ने सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर जीवन को प्रकाशित करने का रास्ता दिखाया। इसीलिए नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर प्रभाकर शर्मा, पारस जैन, विष्णु, गोविंद, पूजा, हेमलता, डौली, साक्षी, पिंकी, देवेंद्री, प्रीति आदि मौजूद रहे।