आगरा (किरावली)। राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर गांव अभुआपुरा स्थित संविधान शिल्पी डॉ भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन प्रवीना सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान बाबा साहेब के जमकर जयकारे गूंजे।
इस दौरान उपस्थितजनो ने संविधान की विशेषता पर प्रकाश डाला। चेयरमैन प्रवीना सिंह ने कहा कि डॉ बाबा साहब आंबेडकर का नाम लिए बिना संविधान का जिक्र अधूरा है। उन्होंने दो वर्ष 11 माह 18 दिन के अंदर दिन-रात एक कर संविधान की रचना की।
26 नवंबर 1949 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को संविधान समर्पित किया। भारतीय संविधान आज विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इसकी रक्षा एवं इसके नियमों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।
इस मौके पर प्रतिनिधि अभिजीत इंदौलिया, पप्पू नंबरदार, गीतम सिंह, कमलेश देवी, दानिश कुरैशी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, विनोद कुमार आदि थे।