जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा का ट्यूशनखोर शिक्षक हुआ निलंबित

admin
By admin
1 Min Read

एटा (जैथरा) । जनता इंटर कॉलेज के कैल्ठा अलीगंज के ट्यूशनखोर शिक्षक रजनीश गंगवार को , कॉलेज की प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की प्रबंध समिति के द्वारा दिनांक 13/12/2023 को उक्त शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है , जिसमें 15 दिन के भीतर नया नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा ।

शिक्षक रजनीश कुमार ने अपने घर को ही ट्यूशनखोरी का अड्डा बना रखा था।

शिक्षक रजनीश गंगवार के विरुद्ध काफी मजबूत साक्ष्य उपलब्ध कराए गए। जिसमें वह स्वयं ही बता रहे है कि वह प्रातः 7 से 8 के बीच ट्यूशन पढ़ाते है , एवं उसकी ट्यूशन की फीस ₹350 है एवं वह रसायन विज्ञान पढ़ाते है।

See also  आजम खान पर जयाप्रदा का हमला...100 फीसदी का नेता अब 0 प्रतिशत पर आ गया
See also  आजम खान पर जयाप्रदा का हमला...100 फीसदी का नेता अब 0 प्रतिशत पर आ गया
Share This Article
Leave a comment