मऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में ‘चंगाई सभा’ के नाम पर धर्मांतरण कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घोसी थाना क्षेत्र के पवनी गांव में आयोजित इस सभा की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पुलिस को बुलाया। मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और धार्मिक सामग्री भी बरामद की है।
400 से ज़्यादा महिलाएँ थीं मौजूद
पवनी गांव में संजय कुमार प्रजापति के घर पर यह सभा चल रही थी, जिसमें आसपास के 10 गांवों से करीब 400 से ज़्यादा महिलाएँ शामिल थीं। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह उर्फ तेजस ने आरोप लगाया कि इस सभा के ज़रिए भोले-भाले ग्रामीणों, खासकर महिलाओं को ‘चंगाई’ यानी बीमारी ठीक करने का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से बाइबिल बरामद की है।
‘दवाओं से तंग आकर आई थी’
चंगाई सभा में शामिल एक महिला पूनम ने बताया कि वह दवाओं और झाड़-फूँक से तंग आ चुकी थी, इसलिए वह यहाँ आई थी। उसके अनुसार, यहाँ दुआओं से उसे फायदा हुआ और कोई पैसा भी नहीं लिया गया। वहीं, बजरंग दल का दावा है कि यह सब धर्मांतरण की प्रक्रिया का हिस्सा था।
पुलिस ने शुरू की जाँच
घटना की सूचना मिलने के बाद घोसी पुलिस मौके पर पहुँची और संजय कुमार प्रजापति को हिरासत में लिया। धर्मेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीओ घोसी ने बताया कि ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। दो लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और हिन्दू संगठनों के साथ-साथ ग्रामीण भी प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।