आगरा: पुलिस ने ताजनगरी में उड़ीसा से हो रही गांजे की सप्लाई का भंडाफोड़ किया है। ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को 18 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर आगरा और आसपास के इलाकों में बेचते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक सेंगर (निवासी हनुमान नगर) और योगेंद्र (निवासी भगवती बाग, टेढ़ी बजे) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से गांजा, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस कार्रवाई से शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
