मंडी मिर्जा खान-पाली लिंक मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत 4 घायल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

जगन प्रसाद

आगरा (फतेहपुर सीकरी)। शुक्रवार अपराहन मंडी मिर्जा खान -पाली लिंक मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मृत्यु हो गई चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंडी मिर्जा खान लिंक मार्ग पर सोनोठी के निकट दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार सोनोठी निवासी धर्मवीर पुत्र मांगेलाल एवं राजकुमार पुत्र हरी सिंह बाइक से सीकरी बाजार की ओर जा रहे थे।

See also  नगर में निकाली गई भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा जगह-जगह किया गया स्वागत

वही खेड़ा जाट निवासी आकाश पुत्र उमेद सिंह, मनीष पुत्र बाबूलाल एवं फरसों राजस्थान निवासी विकास पुत्र रामबाबू एक बाइक से चौमा शाहपुर की ओर जा रहे थे। कि सोनोठी के निकट दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई जिससे पांचों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी पर लाया गया, जहां से उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोविंद सिंह ने बताया कि विकास 25 वर्ष पुत्र रामबाबू की एसएन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है बाकी चार चार युवकों का उपचार चल रहा है।

See also  आलमगंज में पीड़ित व्यापारियों से मिलीं मेयर, बोलीं- आमजन का उत्पीड़न करने का किसी को अधिकार नहीं
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment