नोएडा। होली के अवसर पर भी हुड़दंगी बाज नहीं आते हैं। यह खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं साथ ही आसपास चल रहे ट्रैफिक और लोगों को भी खतरे में कर देते हैं। चलती गाड़ी में रियल बनाना दरवाजों से बाहर लटक कर बैठना ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस हजारों रुपये का चालान काट चुकी है फिर भी होली के दिन भी एक कार से कुछ लड़कियों और लड़कों को बाहर लटकर रील बनाने हुए देख गया। इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उनका 23500 का चालान काटा है।
पुलिस के मुताबिक आगे और भी वैधानिक करवाई की जाएगी। होली के अवसर पर दिल्ली नंबर रजिस्ट्रेशन की कार नोएडा के 15ए के पास देखी गई जिसमें पीछे के दरवाजों पर दोनो तरफ लड़कियां बाहर लटकर बैठी थीं। किसी राहगीर ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे डाल दिया। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो और फोटो का संज्ञान लिया और उसके बाद उस पर 23500 रुपये का चालान भेज दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के स्टंट के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक इंजीनियर लड़की ने अपने दोस्त की स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट किया था। इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
पुलिस ने वीडियो देखने के बाद कार के नंबर के आधार पर गाड़ी का पता लगाकर उसे जब्त कर लिया था। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ट्विटर पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में लड़की को काले रंग की चलती स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते देखी गई थी था।
इसके बाद पुलिस ने संबंधित कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया और कार को जब्त कर लिया। साथ ही युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।